Add to Spiritual Diary
भगवान् श्री राम रावण का वध कर अयोध्या आये तब ख़ुशी मनाई गयी
दीप जलाए गए, हर तरफ उजाला किया गया।
मेरे मित्रो
श्र- राम और रामायण से जितनी प्रेरणा ली जाये कम है।
मैने जो पाया वो आपको बता रहा हूँ।
1. रावण सीता माँ को हर ले गया। रावन को उसके घ
र में घुस कर मारा और श्री राम सीता माँ को वापस सकुशल लेकर आये।
मैने इस से यह सीखा की जो अपनी इज्ज़त बहन बेटी को हर ले जाए कपट या छल से उन को घर में घुस कर मारो।
2. राम अच्छाई के प्रतीक है और रावण बुराई का प्रतीक। राम के पास सत्य की, सादगी की शक्ति थी इस से यही समझा जाना चाहिए की चाहे बुरा इंसान कितना भी शक्तिशाली हो उसको सत्य की शक्ति के आगे हारना ही पड़ता है।
आज भी जो नेता सत्य की राह पर है उनको भ्रष्ट नेता से हर हाल मे विजय प्राप्त होगी ही।
3. रामायण को हम हमारे शरीर के भीतर भी देख सकते है। हमारे भीतर राम भी है, रावण भी है। राम उजाला लाते है। रावण अन्धेरा लाता है। राम के आने से, उजाला और ज्ञान के प्रकाश के आने से आत्मा पर जमी रावण के असुरो की धुंध और अँधेरा हट जाता है और हमे आत्मा के दर्शन होते है, और जब आत्मा मिल जाती है तो परमात्मा स्वतः ही मिल जाते है।
4.सबसे श्रेष्ठ शिव है लेकिन वह भी श्री राम के बुलाने पर दोड़े चले आते है, श्री राम हनुमान के बुलाने पर चले आते है। एक सच्चे भक्त की कितनी महिमा है। यह और कहाँ देखने को मिलेगा।
5. रामायण में गुरु का कितना आदर है, समर्पण है। गुरु के बुलाने पर प्रभु श्री राम नंगे पैर चले आये। आज कल गुरु को तो छात्र कहाँ आदर देते है।
मित्रो राम और हनुमान जैसे शक्तिशाली बनना है तो उनके गुणों को आत्मसात करो।
दिवाली- की आप सभी को, आपके मित्रो को, आपके परिवार को शुभकामनाएं- ।
..रमेश बाबा
मैने इस से यह सीखा की जो अपनी इज्ज़त बहन बेटी को हर ले जाए कपट या छल से उन को घर में घुस कर मारो।
2. राम अच्छाई के प्रतीक है और रावण बुराई का प्रतीक। राम के पास सत्य की, सादगी की शक्ति थी इस से यही समझा जाना चाहिए की चाहे बुरा इंसान कितना भी शक्तिशाली हो उसको सत्य की शक्ति के आगे हारना ही पड़ता है।
आज भी जो नेता सत्य की राह पर है उनको भ्रष्ट नेता से हर हाल मे विजय प्राप्त होगी ही।
3. रामायण को हम हमारे शरीर के भीतर भी देख सकते है। हमारे भीतर राम भी है, रावण भी है। राम उजाला लाते है। रावण अन्धेरा लाता है। राम के आने से, उजाला और ज्ञान के प्रकाश के आने से आत्मा पर जमी रावण के असुरो की धुंध और अँधेरा हट जाता है और हमे आत्मा के दर्शन होते है, और जब आत्मा मिल जाती है तो परमात्मा स्वतः ही मिल जाते है।
4.सबसे श्रेष्ठ शिव है लेकिन वह भी श्री राम के बुलाने पर दोड़े चले आते है, श्री राम हनुमान के बुलाने पर चले आते है। एक सच्चे भक्त की कितनी महिमा है। यह और कहाँ देखने को मिलेगा।
5. रामायण में गुरु का कितना आदर है, समर्पण है। गुरु के बुलाने पर प्रभु श्री राम नंगे पैर चले आये। आज कल गुरु को तो छात्र कहाँ आदर देते है।
मित्रो राम और हनुमान जैसे शक्तिशाली बनना है तो उनके गुणों को आत्मसात करो।
दिवाली- की आप सभी को, आपके मित्रो को, आपके परिवार को शुभकामनाएं- ।
..रमेश बाबा
0
COMMENT
COMMENT