ऐसा होता है डिवाइन पावर के साथ कनेक्शन का एहसास, बता रहे हैं स्वामी प्रकर्षानंद
996 views0 commentsAug 04, 2023, 18:09 IST | Source: Speaking Tree
उस परम सत्ता से संपर्क हो जाने के बाद कैसा एहसास होता है? ये सवाल कई लोगों के मन में आता है। इसके जवाब के लिए हमने बात की मशहूर आध्यात्मिक गुरु प्रकर्षानंद से, जो बता रहे हैं कि उस डिवाइन पावर के साथ कनेक्शन का एहसास आखिर कैसा होता है?