इस बार का Connect With अंत:करण बेहद खास है। इस एपिसोड में शामिल हुए हैं देश के मशहूर आध्यात्मिक गाइड और सोशल रिफॉर्मर श्री एम। श्री एम क्रिया योग के एक्सपर्ट हैं साथ ही भारतीय पौराणिक इतिहास पर बेहद गहरी पकड़ रखते हैं। श्री एम अध्यात्म के विभिन्न पहलुओं पर भी अपनी बातें रखते आए हैं। इस एपिसोड में हमने उनसे क्रिया योग, शैव-वैष्णव, आध्यात्मिक हीलिंग के साथ-साथ उनकी आध्यात्मिक जर्नी पर भी बात की। ये एपिसोड आपको रोमांचित तो करेगा साथ ही कई तथ्यों से भी रूबरू करवाएगा।